वाराणसी। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन (Indian Railway) ने वाराणसी से नई दिल्ली के बीच संचालित गाड़ी संख्या -22436/22435 वंदे भारत एक्सप्रेस के फेरे में विस्तार किया है। अब यह गाड़ी 20 मार्च से सोमवार को भी नियमित रूप से चलाई जाएंगी।
इससे दोनों राज्यों की स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन क्षेत्रों में बढ़ोतरी होगी। भारत की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी वंदे भारत नए युग का एक तकनीकी चमत्कार है। जिसे यात्रियों को अद्वितीय गति और आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए निर्मित किया गया है। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चैन्नई द्वारा बनाई गई, यह रेलगाड़ी भारतीय इंजनियरिंग की उत्कृष्टता का प्रतीक है।
यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने 22436/22435 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को उसके मौजूदा डिब्बों के संयोजन, समय सारणी और ठहरावों के साथ सप्ताह में छह दिन चलाने का निर्णय किया है। अब 22436/22435 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी सप्ताह में छह दिन अर्थात् प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।