राहुल सोनी
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के ओर से एक देश समान शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में संसाधन विकास कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को राजवारी संकुल के प्राथमिक विद्यालय कैथी, सरैया एवं टेकुरी के लगभग 300 बच्चों के बैठने के लिए टेबल बेंच की व्यवस्था की गई। राजवारी संकुल के अंतर्गत आने वाले कुल 14 विद्यालयों में अब कोई भी बच्चा जमीन पर बैठ कर पढ़ने के लिए बाध्य नही होगा।

केन्द्रीय जांच ब्यूरो अधिकारी श्यामा चरण पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के लिए हम सबको मिल कर प्रयास करना होगा, जिससे हमारी अगली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित हो। संस्था के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि विद्यालय में अच्छे संसाधन होने से बच्चों और शिक्षकों में आत्मविश्वास बढ़ेगा। समाज के सक्षम लोगों को अपने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों को समृद्ध और सुंदर बनाने के लिए आगे आना चाहिए।

इस अवसर पर अर्चना पाण्डेय, पूजा पाण्डेय, कपिलदेव यादव, राजकुमार यादव, सूरज पाण्डेय, प्रदीप सिंह, राजन पाण्डेय, रमेश प्रसाद, पंकज कुमार पाण्डेय, बृजेश कुमार चन्द्र मोहन पाण्डेय आदि की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही।