International Yoga Day: आज के समय में जब दुनिया अनेक चुनौतियों का सामना कर रही है, ऐसे में योग हमें संतुलन और सामंजस्य की राह दिखाता है। इस उद्देश्य के साथ वाराणसी टूरिज्म एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर (एडीटीईओ) के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रामघाट स्थित ऐतिहासिक गुलेरिया कोठी के प्रांगण में विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पर्यटन उद्योग से जुड़े पुरुष, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने योगासन का अभ्यास करते हुए यह संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे और स्वयं को स्वस्थ एवं निरोग रखने का प्रयास करेंगे। इस कार्यक्रम में सूर्य लोगों को नमस्कार, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, ताड़ासन और अन्य योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया।
International Yoga Day: विदेशी सैलानियों को भी सिखाया जायेगा योग
इस मौके पर एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर के अध्यक्ष सुशील सिंह ने कहा कि जल्द ही गंगा किनारे स्थित होटलों से चर्चा की जाएगी ताकि वाराणसी आने वाले विदेशी सैलानियों को योग की जानकारी दी जा सके और उन्हें योगासन (International Yoga Day) सिखाया जा सके। इससे योग का संदेश पूरी दुनिया तक पहुंचेगा और वाराणसी का पर्यटन और मजबूत होगा।
वहीं वाराणसी टूरिज्म एसोसिएशन के अध्यक्ष राशिद खान ने बताया कि ‘योग इन वाराणसी’ नाम से एक वेबसाइट तैयार की जाएगी। इस पोर्टल पर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी होटलों की जानकारी साझा की जाएगी ताकि वाराणसी आने वाले विदेशी पर्यटकों को योग व यहां की संस्कृति से जुड़ी जानकारी (International Yoga Day) मिले और वे अधिक दिनों तक यहां रुकें। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
योग (International Yoga Day) के इस कार्यक्रम में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे जिनमें संदीप पटियाल, प्रवीण मेहता, पंकज सिंह, अनामिका मिश्रा, रितेश कुमार, मुकुल दुबे, दर्शना शास्त्री, विनीत मिश्रा, शिव त्रिपाठी, राम पांडेय, रितिका तिवारी, कुणाल सिंह, अश्विनी सिंह, अनूप प्रसाद और अश्वनी कांत पाठक प्रमुख थे। होटल संचालक, ट्रैवल एजेंट और गाइड्स ने भी कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराई और वाराणसी में योग पर्यटन को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया।