आज अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के दिन हर तरफ योगमय माहौल रहा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर काशी में वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के साथ ही काशी में चल रहे योग सप्ताह का भी आज 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित कॉरिडोर में आयोजित कार्यक्रम के द्वारा समापन किया गया। ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ थीम के साथ 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।


काशी विश्वनाथ धाम में आयोजित योग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा शामिल रहें। उन्होंने सभी से स्वस्थ्य रहने के लिए योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की बात कही। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए योगाभ्यास की शुरुआत की गयी और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा अंगवस्त्रम भेंट कर मंत्री ए. के. शर्मा का स्वागत किया गया।
International Yoga Day: अदियोगी के दरबार में हजारो योगार्थियों ने किया योग
इस मौके पर उर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने कहा कि आज 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर मेरा काशी आना हुआ है। बबा धाम में हजारों योगार्थियों के साथ हमने योगाभ्यास किया और जो खुद आदियोगी का धाम है उनके दरबार में बैठकर योग करना अपने आप में अलौकिक बात है।


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर काशी विश्वनाथ धाम में आयोजित योग कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा, मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, वाराणसी जनपद के अन्य अधिकारी, अलग-अलग संस्थाओं से जुड़े लोग और श्रद्धालुओं ने एक साथ योगाभ्यास किया। यह योग कार्यक्रम सुबह 6:00 बजे शुरू हुआ और इस दौरान बाबा धाम में शिवमय माहौल के साथ-साथ योग का भी एक अद्भुत अनुभव लोगों को प्राप्त हुआ।



इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंत्री ए. के. शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, एमडी जलनिगम डॉ राजशेखर, एडिशनल सीपी एस. चिनप्पा, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments 1