IT Raid: टैक्स चोरी के मामले को लेकर आयकर विभाग की टीमों ने एक निजी बैंक और दो नामचीन स्कूलों की जांच दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रखी। दूसरे दिन बैंक एवं निजी स्कूलों के सलाहकारों ने आयकर विभाग की टीम के समक्ष दस्तावेज पेश किया, जिसकी छानबीन की जा रही है। वहीं सूत्रों का कहना है कि शहर के एक दर्जन नामचीन ऐसे लोगों की सूची तैयार तैयार की है, जिन्होंने बड़े पैमाने पर टैक्स जमा नहीं किया गया है। ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द ही आयकर विभाग कार्रवाई कर सकता है।
बताते चले कि टैक्स चोरी और आयकर रिटर्न में हेराफेरी के मामले में आयकर विभाग की टीमों ने बुधवार को दो नामचीन शिक्षण संस्थानों एवं एक निजी बैंक पर जांच की कार्यवाही शुरू की थी, जो गुरुवार को भी जारी रहा। पहले दिन आयकर विभाग की टीम ने 50 से अधिक खाते सीज कर दिये थे। सूत्रों की माने तो निजी बैंक के 100 करोड़ रुपये के एफडी भी सीज करने की बात है। बैंक पर करीब 52 करोड़ रुपये का बकाया है, जबकि नामचीन शिक्षण संस्थानों पर भी करीब छह करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी बतायी जाती है। आयकर विभाग ने सरकार से इनकम छुपाने के प्रकरण में यह कदम उठाया है।
IT Raid: एक दर्जन लोगों की लम्बी लिस्ट
सूत्र बताते हैं कि पड़ताल के दौरान महकमे की टीमों को ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिनके आधार पर आयकर रिटर्न में पूरी जानकारी नहीं देने के सबूत पाये गये हैं। सूत्रों की माने तो निजी नामचीन शिक्षण संस्थानों एवं बैंक के सलाहकारों ने जांच टीम के समक्ष अभिलेख प्रस्तुत किये हैं।
वहीं, वाराणसी ट्रेड सेंटर स्थित एक सरकारी बैंक के जोनल कार्यालय पहुंचे आयकर विभाग की टीम के साथ बैंकर्स की नोकझोंक होने की बात सामने आ रही है। बताया जाता है कि यहां पर आयकर की टीम कुछ दस्तावेज रिसीव कराने पहुंची थी, जिसे बैंकर्स ने लेने से इंकार कर दिया। सूत्रों की माने तो इस बैंक के खिलाफ आयकर विभाग कार्रवाई कर सकता है।