एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर हर रोल में खुद को बखूबी ढ़ाल लेते हैं। उनका हर किरदार यादगार बन जाता है। एक्टर जल्द ही एक नई फिल्म में नजर आने वाले हैं। एक्टर ने अपकमिंग फिल्म ‘हड्डी’ में ट्रांसजेंडर के लुक से दर्शकों को प्रभावित किया। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि, फिल्म की टीम को लुक तैयार करने में करीब 6 महीने लग गए। राधिका नंदा, जिन्होंने संजय साहा के साथ फिल्म का निर्माण किया है, उन्होंने साझा किया कि शुरू में अभिनेता के लिए यह बहुत मुश्किल था क्योंकि साड़ी पहनने में लगभग 30 मिनट और पूरा लुक तैयार करने में लगभग 3 घंटे लगते थे।
बतौर प्रोड्यूसर राधिका नंदा ने बताया कि फिल्म (Haddi) की टीम को लुक तैयार करने में करीब 6 महीने लग गए। वहीं, उन्होंने बताया कि नवाजुद्दीन के लिए यह बहुत मुश्किल था क्योंकि साड़ी पहनने में लगभग 30 मिनट और पूरा लुक तैयार करने में लगभग 3 घंटे लगते थे।
उन्होंने आगे कहा, “नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहली बार साड़ी पहनी थी। वह उसी साड़ी लुक में घंटों शूटिंग करते थे। हमने इस प्रक्रिया में प्रोस्थेटिक्स का भी इस्तेमाल किया, लेकिन विचार यह था कि लुक को जितना हो सके नैचुरल रखा जाए।” इस फिल्म को बॉलीवुड में क्वीर कम्युनिटी के रिप्रेजेंटेशन में एक ऐतिहासिक फिल्म मानी जा रही है।
शूटिंग में हुआ कुल 80 साड़ियों का इस्तेमाल
इस फिल्म को बॉलीवुड में क्वीर कम्युनिटी के प्रतिनिधित्व में एक ऐतिहासिक फिल्म माना जा रहा है। ‘हड्डी’ में मुख्य भूमिका निभाने के लिए नवाजुद्दीन की ईमानदारी, अनुशासन और समर्पण की प्रशंसा करते हुए, निर्माता ने साझा किया, ‘हमने पूरी शूटिंग के दौरान लगभग 80 साड़ियों का इस्तेमाल किया। नवाजुद्दीन पहली बार खुद को आईने में देखकर बहुत खुश हुए, क्योंकि उन्होंने खुद को कभी इस तरह से नहीं देखा था, जिससे उन्हें अपने किरदार को करीब से महसूस करने में मदद मिली।’
Anupama Dubey