Jammu and Kashmir: जम्मू और कश्मीर में भाई दूज के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बस दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में बस करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसके कारण उसमें सवार 38 यात्रियों की तत्काल मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। दोपहर 12 बजे के लगभग इस बस का हाईवे पर त्रुंगल अस्सर में संतुलन बिगड़ गया और वह बस पास के खाई में जा गिरी। घटनास्थल पर पुलिस दल और बचावकर्मी पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
Jammu and Kashmir: एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी डोडा अब्दुल कयूम ने बताया कि इस दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई है। जम्मू पुलिस ने बताया कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। ऐसे में मृतकों की संख्या में इजाफा होने के आसार हैं। सभी घायलों को जम्मू जीएमसी के लिए रेफर कर दिया गया है। फ़िलहाल बस गिरने की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण ओवरटेकिंग माना जा रहा है।