विभागों के अधिकारियों की कारस्तानी तब दिख जाती है, जब वे एक काम करने के बजाय, दूसरा बना बनाया काम बिगाड़ देते हैं। ऐसी ही कुछ घटना थानागद्दी क्षेत्र के बराईं गांव में देखने को मिली है। जहां योजना के तहत पाइप बिछाते हुए सड़क को ही जर्जर हालत में छोड़ दिया जा रहा है।
नवीन सिंह
जौनपुर। थानागद्दी क्षेत्र के बराईं गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप बिछाने का कार्य जारी है। गांव में पानी के लिए पाइप खड़ंजों के नीचे पाइप को तो सकुशल डाला जा रहा है। लेकिन लापरवाह ठेकेदार पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क को जर्जर हालत में छोड़ दे रहे हैं।
ग्रामीण मुन्ना सिंह ने बताया कि तीन महीने से लगभग डेढ़ सौ मीटर सड़क को जल निगम के ठेकेदार ने बिल्कुल जर्जर बना दिया। जिसकी शिकायत करने ठेकेदार,जेई एक तारीख देकर टरका देते है। गांव में जाने के लिए कड़ी मस्सकत करनी पड़ती है। चार पहिया से तो वहां जाना मुश्किल है, बाइक से जाने में भी रिस्क है, तनिक भी संतुलन खोने पर भारी चोट लग सकता है। गांव के प्रधान वोट बैंक के आधार पर कार्य पर प्राथमिकता देते है।
इस बाबत ग्रामीणों ने कहा कि अब तो आदत हो चुकी है इन टूटे-फूटे रास्तों पर चलने की. हालात ये हैं कि बारिश में पैदल चलना भी दुभर हो जाता है। इस बारे में जब जल निगम के जेई विपिन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन खबर लिखे जाने तक नहीं उठा।