Sanjeev Jeeva Murder: लखनऊ में बुधवार को हुआ संजीव माहेश्वरी हत्याकांड की चर्चा चौक – चौराहों से होते हुए सत्ता के गलियारों तक है। वकील के ड्रेस में आए हमलावर ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए संजीव उर्फ़ जीवा की हत्या कर दी। इस हत्याकांड से पूरे प्रदेश में सनसनी फैली हुई है।
अब इस मामले में जीवा (Jeeva Murder) की मां और सास ने प्रदेश की योगी सरकार से गुहार लगाई है। जीवा के परिजनों ने प्रदेश की योगी सरकार से उसकी पत्नी और बच्चों को न फंसाने की गुहार लगाई है।
Jeeva Murder: पायल के खिलाफ भी कई मुकदमे लंबित
सूत्रों के मुताबिक, जीवा (Jeeva Murder) की हत्या के बाद उसकी पत्नी पायल महेश्वरी सुप्रीमकोर्ट पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि पायल ने खुद को जान की खतरा बताते हुए मांग किया है कि उन्हें गिरफ्तार न किया जाय। पायल के खिलाफ भी कई अपराधिक मुकदमे लंबित हैं। पायल को आशंका है कि गिरफ्तार होने पर उनकी भी हत्या हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक गैंगस्टर संजीव उर्फ़ जीवा का शव अंतिम संस्कार के लिए उसके पैतृक गांव आने वाला है। जीवा का शव पैतृक गांव आने से पहले ही उसके परिजन वहां पहुंच चुके हैं। संजीव महेश्वरी की मां और उसकी सास ने सरकार से हत्या के बाद संजीव जीवा की पत्नी और बच्चों के लिए मदद के लिए सरकार से गुहार लगाई है।