- प्रशासन बोला – रिलीफ कैंप में जाएं लोग
उत्तराखंड के जोशीमठ को सरकार ने सोमवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया है. इसके आसपास के क्षेत्रों में कंस्ट्रक्शन वर्क बैन कर दिया गया है. पीएमओ की इस पर पैनी नजर है. पीएमओ ने रविवार को इसे लेकर एक हाईलेवल मीटिंग की. केंद्र ने तुरंत लोगों को शिफ्ट करने का एक्शन प्लान तैयार कर लिया है.
जोशीमठ में भूधंसाव से 600 से ज्यादा घरों में दरारें आई हैं. ज्यादातर लोग घर के बाहर ही रह रहे हैं. घर के भीतर लोग जाने से बच रहे हैं. कब किसकी मौत आसमान से आ गिरे या जमीन के भीतर धंसने से मौत हो जाए. लोगों को बस अपनी जान का डर सता रहा है. किराए पर रहने वाले ज्यादातर लोग डर के कारण घर छोड़कर चले गए हैं. अभी तक प्रशासन की ओर से 70 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर हटाया गया है. बाकियों को हटाने का काम जारी है. प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि वे रिलीफ कैंप में चले जाएं.