कानपुर (Kanpur) में IIT की एक छात्रा ने कलेक्टरगंज के ACP मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि ACP ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब उसे पता चला कि ACP पहले से शादीशुदा हैं, तो उसने पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर दी।
आरोपों की पुष्टि पर ACP को किया गया अटैच
शिकायत के बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा और एसीपी अर्चना सिंह ने IIT पहुंचकर मामले की जांच की। पूछताछ में छात्रा के आरोप सही पाए गए। इसके बाद आरोपी ACP मोहसिन खान को लखनऊ पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया गया। इस मामले की विस्तृत जांच के लिए एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह की अध्यक्षता में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है।
क्या है मामला?
ACP मोहसिन खान IIT कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी में पढ़ाई कर रहे थे। पढ़ाई के दौरान उनकी एक रिसर्च स्कॉलर से नजदीकी बढ़ी। आरोप है कि ACP ने छात्रा को शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया। जब छात्रा को ACP के शादीशुदा होने का पता चला, तो उसने इस रिश्ते से इंकार कर दिया। ACP ने पत्नी को तलाक देने का वादा किया, लेकिन छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।
Kanpur ACP का बैकग्राउंड
मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं और 12 दिसंबर 2023 से कानपुर में तैनात थे। इस दौरान उन्हें 15 अगस्त को डीजीपी द्वारा सिल्वर मेडल भी प्रदान किया गया था।
पुलिस कार्रवाई पर सवाल
हालांकि FIR दर्ज होने और ACP को तैनाती से हटाए जाने के बावजूद अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता और आरोपी को बचाने के प्रयासों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
जीरो टॉलरेंस नीति पर सवाल
इस घटना ने पुलिस विभाग की “जीरो टॉलरेंस” नीति पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले कानपुर में एक महिला की हत्या और उसके शव को गाड़ने के मामले में भी पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे थे।
Highlights
क्या बोलीं डीसीपी…
इस बाबत डीसीपी साउथ कानपुर अंकिता शर्मा ने बताया कि IIT कानपुर की एक छात्रा द्वारा कानपुर के एक एसीपी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में FIR पंजीकृत किया जा रहा है, विस्तृत विवेचना हेतु एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह की अध्यक्षता में SIT गठित की गयी है। आरोपी एसीपी को तत्काल प्रभाव से लखनऊ पुलिस मुख्यालय में सम्बद्ध किया गया है।