हेरा-फेरी याद है? अरे कैसे नहीं याद होगा ! फिल्म को रिलीज़ हुए भले ही 22 वर्ष हो गए हों, लेकिन इसका एक एक डायलॉग आज तक लोगों की जुबान पर है। इस फिल्म का पहला पार्ट सन् 2000 में वहीँ दूसरा पार्ट 2006 में रिलीज़ हुआ था। अब इसके तीसरे पार्ट का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। पिछले कुछ वर्षों इसके तीसरे पार्ट को लेकर प्लानिंग चल रही थी। दर्शक अपने राजू, श्याम और बाबूराव गणपतराव आप्टे से मिलने को बेहद उत्सुक हैं।
इस फिल्म से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आ रही है। जिसमें अक्षय कुमार के जगह कार्तिक आर्यन को लेने की बात चल रही है। जैसे ही यह खबर वायरल होने लगी, लोगों ने बायकॉट हेराफेरी 3 के नारे लगाने लगे. लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि अक्षय नहीं, तो हेराफेरी नहीं। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि अगर परेश रावल हेराफेरी का दिल हैं, तो अक्षय कुमार ‘आत्मा’।
अब देखना यह मजेदार होगा कि हेराफेरी 3 के लिए अक्षय कुमार को कार्तिक आर्यन रिप्लेसकर पाते हैं या नहीं ! इससे पहले कार्तिक ने 2022 में आई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में अक्षय कुमार को रिप्लेस किया था। उस समय भी कार्तिक आर्यन के विरोध में अक्षय के फैन्स ने ट्विटर ट्रेंड कराया था। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।