Kashi Rajparivar: काशी राजपरिवार के सदस्यों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ओर जहां कुछ दिनों पहले भाई बहन का संपत्ति विवाद थाने तक आ पहुंचा, वहीं अब वाराणसी के कैंट थाने में राजकुमारी कृष्णप्रिया और उनके पति के खिलाफ धोखाधड़ी के केस में गैर जमानती वारंट जारी हुआ है।
मामला फ्लैट की खरीद बिक्री का है। उन दोनों पर आरोप है कि फ्लैट की बिक्री में शर्तों का उल्लंघन किया गया था। कैंट थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज है। विवेचक ने इस मामले में वारंट जारी करने का अनुरोध किया था।
Kashi Rajparivar: जमीन खरीद बिक्री में शर्तों का हुआ था उल्लंघन
अधिवक्ता धीरेंद्र नाथ शर्मा के मुताबिक, मामला वर्ष 2012 का है। मंडुआडीह निवासी अभिषेक जायसवाल के नाम पर लगभग सात हजार वर्गफीट जमीन रजिस्ट्री थी। इस जमीन पर राजकुमारी और उनके पति ने अभिषेक जायसवाल से फ़्लैट निर्माण के लिए एग्रीमेंट किया था, लेकिन शर्तों का पालन नहीं किया। शर्तों के विपरीत फ्लैट बेचे गए। इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट लगा दी। जिस पर अदालत में आपत्ति दर्ज की गई थी।
अदालत ने पाया कि आरोपी (Kashi Rajparivar) कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे और अग्रिम जमानत की जानकारी भी नहीं है। इसका संज्ञान लेकर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। इस मामले में रामनगर किला निवासी राजकुमारी कृष्ण प्रिया, नदेसर स्थित इमलाक कॉलोनी निवासी उनके पति अशोक सिंह व चौक निवासी चंद्र शेखर आरोपी है।
इस बाबत राजकुमारी कृष्ण प्रिया ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। फ्लैट बनाने का अनुबंध हुआ था। मसला पुराना है। अब क्यों उठाया जा रहा, यह समझ से परे है। अदालत के आदेश का अध्ययन किया जाएगा। अपील करके राहत की मांग की जाएगी।