Kashi Vishwanath Dham: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान आग बुझाने के लिए इस्तेमाल की गई ऑल टेरेन व्हीकल (एटीवी) अब काशी विश्वनाथ धाम में आग से निपटने के लिए तैनात की जाएगी। कमिश्नरेट के अग्निशमन विभाग को यह एटीवी मिल चुकी है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि विश्वनाथ धाम में अत्याधुनिक अग्निशमन व्यवस्था है, लेकिन एटीवी की खास संरचना छोटी आग की घटनाओं पर तेजी से काबू पाने में मदद करेगी।
Kashi Vishwanath Dham: नौ-नौ लीटर क्षमता वाले तीन सिलिंडर
एटीवी की विशेषता यह है कि यह रेत, दलदल और पानी में आसानी से चल सकती है और संकरी गलियों में भी पहुंच सकती है। इसमें नौ-नौ लीटर क्षमता वाले तीन सिलिंडर हैं, जिनमें पानी और फोम भरा रहता है। इसके अलावा, इसमें दो फायर एक्सटिंग्विशर और अन्य जरूरी उपकरण (Kashi Vishwanath Dham) भी मौजूद हैं। इसे स्थायी रूप से विश्वनाथ धाम में तैनात किया जाएगा ताकि आग से संबंधित किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
ग्रामीण क्षेत्रों में दमकल वाहन की तैनाती
जिले के ग्रामीण इलाकों में आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए एक अप्रैल से दो दमकल वाहन तैनात किए जाएंगे। राजातालाब तहसील क्षेत्र में फायर स्टेशन न होने के कारण एक दमकल वाहन रोहनिया थाने में रखा जाएगा, जबकि दूसरा चोलापुर या चौबेपुर थाने में तैनात किया जाएगा।