हल्दीघाटी विजयोत्सव दिवस समारोह सम्पन्न
लखनऊ। यूपी सरकार के सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने कहा कि समाज में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित होने का अवसर मिलता है तो इससे निश्चय ही लोग प्रेरणा लेते हैं। यह प्रेरणा ही उत्कृष्ट कार्य करने और समाज में अपने योगदान से बेहतर माहौल बनाने का उत्साह बनाता है। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राठौर उत्तर प्रदेश क्षत्रिय लोक सेवक परिवार महासमिति द्वारा यहां आयोजित एक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यों से अपनी उपलब्धियों से और योगदान से प्रेरणा बन चुके लोग निश्चय ही बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर उन्होंने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में महासमिति ने 31 विभूतियों को सम्मानित किया और दो दर्जन से ज्यादा मेरीटोरियस स्टूडेंट्स को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मंत्री श्री राठौर ने कहा कि शिक्षा और संस्कार ऐसे गुण हैं जो किसी भी बच्चे को सफलता के मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि अन्य समाजों की तुलना में हमारे समाज के बच्चे आज भी ज्यादा संस्कारवान हैं यह हमारे समाज की एक समृद्ध विरासत है हमने जो संस्कार अपने पूर्वजों माता पिता से सीखे। आने वाली पीढ़ियों को भी हम संस्कारवान बना रहे हैं। कार्यक्रम में पद्मश्री से सम्मानित विद्या बिंदु सिंह ने कहा कि इतिहास ने हमारे समाज के गौरवशाली अतीत को कहीं न कहीं पीछे धकेला है । जरूरत है अपने समाज के उन योगदान को याद कर उनके योगदान को समाज के बीच लाएं । इतिहास का नए सिरे से लेखन हो ताकि ऐसे महापुरुषों के गौरवशाली योगदान को सही ढंग से समाज के बीच रखा जा सके। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश क्षत्रिय लोक सेवक परिवार महासमिति निश्चय ही इस दिशा में एक बेहतर कार्य कर रही है। कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री भाजपा नेता महेंद्र सिंह ने कहा कि हल्दीघाटी का युद्ध महाराणा प्रताप की शौर्यता का प्रतीक है मुट्ठी भर सेना लेकर उस महापुरुष ने अजेय अकबर को चुनौती दी। उसकी विशाल सेनाओं को युद्ध भूमि में कदम पीछे करने के लिए मजबूर किया । इस कार्यक्रम में मंत्री जेपीएस राठौर एवं बृजेश सिंह ने सुलखान सिंह के माता-पिता लाखन सिंह एवं करुइया देवी, दुर्गा देवी, समेत दो दर्जन से ज्यादा विभूतियों को सम्मानित किया गया इसके साथ ही हाईस्कूल और इंटर में मेरिट में आने वाले 2 दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राओं को भी प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया ।
sudha jaiswal