वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे, जहां उन्होंने काशी तमिल संगमम 3.0 (KT Sangmam) का भव्य उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने काशी और तमिलनाडु की सांस्कृतिक विरासत को एक साथ जोड़ने की इस अनूठी पहल को सराहा।
उद्घाटन समारोह से पहले मुख्यमंत्री योगी ने नमो घाट पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने हर स्टॉल पर जाकर वहां प्रदर्शित वस्तुओं की बारीकियों को समझा और सराहना की। प्रदर्शनी में काशी और दक्षिण भारत की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली, जिसे देखकर सीएम योगी ने संतोष जताया।
KT Sangmam: सीएम योगी बोले – काशी और तमिल के रिश्ते होंगे मजबूत
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि काशी और तमिल संस्कृति का संगम भारत की समृद्ध परंपराओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल से उत्तर भारत और दक्षिण भारत की सांस्कृतिक विरासत और आपसी संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे।
काशी तमिल संगमम का यह तीसरा संस्करण पहले से भी अधिक भव्य और विस्तृत रूप में आयोजित किया गया है। इस पहल के माध्यम से काशी और तमिलनाडु के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को और अधिक सशक्त बनाया जा रहा है।
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि तमिलनाडु से छह ग्रुपों में मेहमानों का जत्था काशी पहुंचा है। लगभग 1500 मेहमान यहां आये हैं। सभी का शनिवार सुबह भव्य रूप से स्वागत किया गया।

