Kuwait Fire Incident: कुवैत की एक 6 मंजिला इमारत में बुधवार तड़के आग लगने से कम से कम 41 भारतीयों की मौत हो गई। अधिकारियों ने अंदेशा जताया है कि आग का कारण नियमों का उल्लंघन है। स्थानीय मीडिया के अनुसार गृह मंत्री शेख फहाद अल-यूसुफ अल-सबा ने घटना स्थल के दौरे के दौरान मृतकों की संख्या की पुष्टि की और इमारत के मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। खबरों में कहा गया है कि दक्षिण मंगाफ जिले में स्थित इस इमारत में अनेक मजदूर रह रहे थे, जिनमें से अधिकांश भारत से थे।
Kuwait Fire Incident: अपनों की तलाश है तो इस नंबर पर करेंगे कॉल
कुवैत में भारतीय कामगारों के साथ हुई दुखद घटना (Kuwait Fire Incident) के संबंध में, दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है: +965-65505246… इसके साथ ही दूतावास ने सभी संबंधित लोगों से अपडेट के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि दूतावास हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुवैत सिटी में आग लगने की घटना में 41 से अधिक लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘कुवैत सिटी में आग (Kuwait Fire Incident) लगने की घटना की खबर से गहरा सदमा लगा है। 40 से अधिक लोगों की मौत की खबर है और 50 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं।’
Comments 1