राहुल सोनी
वाराणसी। कैथी स्थित गंगा गोमती संगम तट पर स्थित मार्कंडेय महादेव धाम कैथी में शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। दो दिवसीय शिवरात्रि उत्सव के पहले दिन लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में मत्था टेका। भोर से प्रारंभ स्नान और पूजन का क्रम देर शाम तक जारी रहा।

इस दौरान मंदिर प्रांगण के बाहर मेला भी लगा रहा। मेले में महिलाओं की संख्या अधिक रही। श्री राम लिखे बिल्वपत्र, धतूरा, चन्दन, भांग आदि से भगवान भोलेनाथ का पूजन किया गया। मेले में आस पास के गावों भन्दहाकला और राजवारी तक दिखता रहा। शुक्रवार की रात्रि से ही दूर दराज की महिलाएं मेला क्षेत्र में जुटने लगीं थी। सभी धर्मशालाओं और रेन बसेरा आदि में कहीं कोई जगह नही बची थी। सारे दिन पूरा मेला क्षेत्र परम्परागत विवाह एवं मंगल गीतों से गुंजायमान रहा। टोलियों में महिलाओं ने धाम पहुच कर मार्कंडेय महादेव और माता पार्वती का विधिवत पूजन किया।

मेले में घर गृहस्थी के सामानों की जम कर खरीदारी भी हुई। प्रमुख रूप से इस मेले की विशेषता वाले सामान जैसे गोडा, पाटी, मचिया, सील लोढ़ा, ओखली, नार-मोट, अचार का मसाला आदि की जम कर खरीदारी हुई। इस बार मेले में प्रशासन द्वारा झूला, चरखी, जादू, सर्कस आदि लगाने की अनुमति देने से अंतिम समय में इंकार कर दिया गया था। इस कारण बच्चों में काफी निराशा रही। मेले की प्रशासनिक व्यवस्था शनिवार को काफी मुस्तैद रही। चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह, थाना प्रभारी चोलापुर राजेश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी लोग मेले की व्यवस्था की देख रेख में लगे रहे। इस दौरान पुलिस ने मनचलों और उचक्कों पर विशेष नजर रखी। महिला पुलिस मंदिर के गर्भ गृह में दर्शन व्यवस्थित ढंग से रहे, इसके लिए मुस्तैद थी। स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत, जल निगम आदि द्वारा भी मेले की व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया गया।