नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक निर्माण के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार ने स्मारक के लिए डॉ. सिंह के परिवार को संभावित स्थानों की सूची सौंपी है। परिवार द्वारा स्थान का चयन होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
गांधी-नेहरू समाधियों के पास पूर्व प्रधानमंत्री के स्मारक की संभावना
सूत्रों के अनुसार, डॉ. सिंह का स्मारक गांधी-नेहरू परिवार की समाधियों के समीप बनाया जा सकता है। इसके लिए लगभग 1-1.5 एकड़ जमीन आवंटित की जा सकती है। शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने राजघाट और आसपास के क्षेत्रों का दौरा भी किया है।

नई पॉलिसी के तहत प्रक्रिया
नई नीति के अनुसार, स्मारक के लिए जमीन किसी ट्रस्ट को ही आवंटित की जा सकती है। इस प्रक्रिया के तहत पहले एक ट्रस्ट का गठन किया जाएगा, और ट्रस्ट ही जमीन के लिए आवेदन करेगा।
कांग्रेस ने उठाई मांग
27 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर स्मारक के लिए जमीन आवंटित करने की मांग की थी। उन्होंने सुझाव दिया था कि डॉ. सिंह का स्मारक उसी स्थान पर बनाया जाए, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ।

विवाद और भाजपा का जवाब
कांग्रेस ने गृह मंत्रालय के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार करवाने के फैसले पर नाराजगी जताई और इसे पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान बताया। वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 28 दिसंबर को कहा कि स्मारक के लिए जमीन आवंटित कर दी गई है और इसकी जानकारी डॉ. सिंह के परिवार को भी दी गई है। हालांकि, नड्डा ने यह स्पष्ट नहीं किया कि जमीन कहां दी गई है।
Highlights
जमीन आवंटन और ट्रस्ट गठन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्मारक निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा। यह स्मारक डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान को सम्मानित करने और उनकी स्मृतियों को संरक्षित करने के उद्देश्य से बनाया जाएगा।