Loksabha Election: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत लोकसभा वाराणसी व चंदौली में एक जून तथा मछलीशहर (जौनपुर) में 25 मई को मतदान होना है। इन लोकसभा क्षेत्रों की जिले में पड़ने वाले मतदान केंद्रों और बूथों पर भीषण गर्मी को देखते हुए आवश्यक बुनियाद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जा रही है।
अत्यधिक गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए विभिन्न विभागो, संस्थाओं, स्वयं सहायता समूह की तरफ से मतदान केंद्रों/बूथों को मॉडल बूथ के रूप में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष कुल 820 बूथों [Loksabha Election] को विभिन्न विभागोें, संस्थाओं एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मॉडल बूथ के रूप में विकसित किया जा रहा है। पिछले निर्वाचन में जिले में 319 बूथों को मॉडल बूथ के रूप में विकसित किया गया था।
Loksabha Election: 820 बूथों को मॉडल बूथ के रूप में विकसित किया जा रहा
नगर निगम, विकास प्राधिकरण, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, विभिन्न पीएसयू बैंकों, रेडक्रॉस, बनारस क्लब, बिल्डर एसोसिएशन, पेट्रोल पंपो एवं अन्य संस्थाओं की तरफ से कुल 820 बूथों को मॉडल बूथ के रूप में विकसित किया जा रहा है। मॉडल बूथों पर बुनियादी सुविधाओं [Loksabha Election] के साथ-साथ मतदान केंद्र के एंट्री प्वाइंट पर भव्य गेट का निर्माण व गुब्बारे से गेट की सजावट की जा रही है। टेंट एवं रेड कारपेट, सेल्फी प्वाइंट, फ्लेक्स, पोस्टर, पीने के पानी की व्यवस्था, गर्मी के दृष्टिगत पंखे व कूलर की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएगी।
Comments 1