LPG cylinder : आगामी चुनाव से पहले और त्यौहारों से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने देश के आम लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। मोदी कैबिनेट ने 4 अक्टूबर, बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए यह घोषणा की है कि उज्जवला योजना के लाभार्थी की सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी जाएगी। वहीं इससे पहले सरकार ने रक्षा बंधन और ओणम के अवसर पर LPG में 200 रुपये कटौती की घोषणा थी।
LPG cylinder को लेकर मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया एलान
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान कहा कि PM मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। हमने रक्षा बंधन और ओणम के अवसर पर रसोई गैस के सिलेंडर (LPG cylinder) में 200 रुपये की कटौती करके की थी। ये कीमत घटकर 1100 से कम होकर 900 रुपये हो गई।
Also Read : BHU की प्रॉक्टोरियल बोर्ड में आया बड़ा बदलाव, चीफ प्रॉक्टर के साथ डिप्टी चीफ प्रॉक्टर ने भी दिया इस्तीफा
वहीं, उज्जवला योजना के लाभार्थियों को LPG (LPG cylinder) गैस 700 रुपये में मिलने लगा था। अब इस घोषणा के बाद उज्जवला योजना के लाभार्थियों 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, जिसका म्त्ल्बं है कि उन्हें अब LPG गैस सिलेंडर (LPG cylinder) 600 रुपये में ही मिल जायेंगे।