Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है। सभी पार्टियां इसके लिए अपनी पूरी तयारी के साथ लगी हुई हैं। समीकरणों की बात की जाय, तो यहां लडाई कांग्रेस बनाम बीजेपी ही है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में शामिल हुए। जहां उन्होंने वर्तमान सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘यह विचारधारा की लड़ाई है। जिसमें एक ओर कांग्रेस है, तो दूसरी ओर बीजेपी आरएसएस है। एक ओर गांधी जी हैं, तो दूसरी ओर गोडसे के लोग हैं। ये लड़ाई नफरत बनाम भाईचारे की है।
राहुल गांधी ने लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक में ओबीसी को शामिल ना किए जाने पर सवाल उठाये और कांग्रेस के ओर से बड़ी घोषणा की। राहुल ने कहा, देश के संख जातीय जनगणना एक मात्र मुद्दा है। केंद्र की सत्ता में आने पर हम सबसे पहले जातीय जनगणना कराएंगे। ये काम केवल कांग्रेस सरकार (Madhya Pradesh) ने किया। डेटा सरकार के पास है, लेकिन नरेंद्र मोदी इस डाटा को आपके साथ शेयर नहीं करना चाहते। राहुल ने कहा कि जब मैं पूछता हूं कि इस देश में कितने दलित, कितने आदिवासी, कितने ओबीसी, कितने जनरल हैं, तो इसका जवाब कोई नहीं दे पाता है।
Madhya Pradesh: राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल पर उठाए सवाल
राहुल गांधी ने कहा कि हमने महिला आरक्षण विधेयक पर सवाल उठाया। हमने कहा कि आप महिला आरक्षण विधेयक लेकर आ रहे हैं, तो पहले इन दो लाइनों को हटा दें। आरक्षण लागू करने के लिए एक सर्वे की आवश्यकता है। इस परिसीमन से महिला आरक्षण में 10 साल की देरी होगी। मोदी जी कहते हैं कि मैं ओबीसी हूं, तो आपने ओबीसी महिलाओं को आरक्षण क्यों नहीं दिया?
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) बन चुका है भ्रष्टाचार का सेंटर
राहुल ने आगे कहा कि भारत में ओबीसी का सटीक परसेंटेज कोई नहीं बता सकता, क्योंकि जातीय जनगणना हुई ही नहीं है। भारत को 90 अधिकारी चलाते हैं। भारत की करीब 50 फीसदी आबादी ओबीसी है, लेकिन इन 90 अधिकारियों में केवल 3 अधिकारी हैं। बहरत सरकार के बजट में से कितने पर फैसला लेते हैं ये तीनों अधिकारी? 45 लाख करोड़ का बजट है और बजट का केवल पांच फीसदी हिस्सा ही ओबीसी अधिकारियों के नियंत्रण (Madhya Pradesh) में है।
नरेंद्र मोदी ओबीसी की सरकार नहीं चलाते, लेकिन आरएसएस ने उन्हें नफरत फ़ैलाने का काम दे दिया है। राहुल ने कहा, कानून RSS वाले लोग बनाते हैं। कानून अफसर बनाते हैं। कानून भाजपा के सांसद और विधायक नहीं बनाते। मैं हिंदुस्तान के सभी OBC से पूछता हूं- रेंद्र मोदी कहते हैं कि सरकार में आपकी भागीदारी है। आप बताइए इन 90 अफसरों में OBC कितने हैं?