- मदरसा (Madrassa Students) में योग की पाठशाला
- प्रशिक्षक ने छात्र-छात्राओं को योग के फायदे बताए
- स्वस्थ जीवन के लिए नियमित योग करने की सलाह दी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार की सुबह मदरसा दायरतुल इस्लाह चिरागे उलूम, रसूलपुरा में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मदरसा की छात्राओं (Madrassa Students) ने बुर्का पहनकर योगाभ्यास किया। वहीं छात्रों ने भी योग में दिलचस्पी दिखाई। प्रशिक्षक ने छात्र-छात्राओं को योग के फायदे बताए। साथ ही स्वस्थ जीवन के लिए नियमित योग करने की सलाह दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व पूर्व महामंत्री हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय शुभम कुमार सेठ ने मदरसा के प्रबंधक व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एबीवीपी छात्र (Madrassa Students) हित के साथ ही समाज हित व देश हित के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका सुनिश्चित करती है। परिषद् में भी योगाभ्यास को प्रमुख स्थान दिया गया है।
Madrassa Students : यह भारत में ही नहीं पूरे विश्व में उत्साह के साथ मनाया जाता है- शुभम कुमार सेठ
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि योग मन, शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाने का एक मुख्य जरिया है। योगाभ्यास के विभिन्न रूपों से हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को अलग अलग तरीकों से लाभ मिलता है। यह दिवस भारत में ही नहीं पूरे विश्व में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।

सम्बोधन में उन्होंने आगे कहा कि योग हमारे तनावपूर्ण जीवन को एक बड़ी राहत प्रदान करता है। जब से प्रति वर्ष 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, तब से देश के समस्त नागरिक योग के प्रति अत्यन्त जागरूक हुए हैं तथा इस योग दिवस में बढ़-चढकर सपरिवार हिस्सा लेते हैं।
योगाभ्यास करनेवाले छात्र-छात्राओं की उत्सुकता को देखकर शुभम कुमार सेठ ने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़कर राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

प्रबंधक रिजवान अहमद व प्रधानाचार्य महफूजुर्रहमान ने छात्र-छात्राओं (Madrassa Students) को सम्बोधित किया। इस दौरान गुलाम-ए-मुस्तफा उर्फ अमन खाँ, बेलाल खां के साथ ही मदरसे के सैकड़ों शिक्षक, कर्मचारी व सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।