प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ (Mahakumbh) 2025 के दौरान लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं। इस धार्मिक आयोजन के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ के आंकड़ों पर सवाल उठाए। उन्होंने सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए आंकड़ों को फर्जी बताया, जिसके बाद यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और बीजेपी सांसद रवि किशन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
Mahakumbh: रवि किशन का जवाब
सपा प्रमुख के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, “कुछ लोग सनातन धर्म की बढ़ती लोकप्रियता से असहज हैं। मैं विपक्ष से अपील करता हूं कि वे चुनावी मुद्दों पर चर्चा करें, न कि धर्म के आयोजन पर। महाकुंभ में हर जाति, समुदाय और धर्म के लोग आकर पवित्र स्नान कर रहे हैं, तो आंकड़ों की गिनती करने का कोई मतलब नहीं है। समाजवादी पार्टी का पीडीए अब बिखर चुका है, और इसीलिए उनकी निराशा स्वाभाविक है।”
ब्रजेश पाठक ने कसा तंज
वहीं, यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “अखिलेश यादव और उनकी पार्टी को हमेशा सनातन संस्कृति से परेशानी रही है। वे महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजनों की सच्चाई को नहीं देख सकते। जबकि दुनियाभर से लोग महाकुंभ का हिस्सा बनने आ रहे हैं, समाजवादी पार्टी इसे स्वीकार नहीं कर पा रही है।”
अखिलेश यादव का आरोप
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि सरकार महाकुंभ के आंकड़ों को गलत तरीके से प्रस्तुत कर रही है। उनका कहना था, “सरकार के आंकड़े पूरी तरह से फर्जी हैं। गोरखपुर जाने वाली ट्रेन भी खाली जा रही थी। बीजेपी हर मोर्चे पर झूठे आंकड़े पेश कर रही है।”
Highlights
दिल्ली चुनाव पर ब्रजेश पाठक की टिप्पणी
ब्रजेश पाठक ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर भी बयान देते हुए कहा, “बीजेपी आज अपना संकल्प पत्र जारी करने जा रही है, और हमें पूरा यकीन है कि पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी। पूर्वांचल के लोग बीजेपी के साथ मजबूती से खड़े हैं।”