वाराणसी। महाकुंभ (Mahakumbh) में काशी आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग ने व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार, कैण्ट रेलवे स्टेशन, बाबतपुर हवाई अड्डा, सारनाथ, राजघाट, दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट सहित कई प्रमुख स्थानों पर पर्यटन सूचना केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा, बनारस रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर भी सहायता केंद्र खोले गए हैं, जहां पर्यटक पुलिस की तैनाती की गई है।
Mahakumbh: पर्यटकों को दी जा रही महत्वपूर्ण जानकारियां
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर मार्गदर्शन देने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से विशेष ब्रोशर, सिटी मैप और वाराणसी के प्रमुख स्थलों की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। श्रद्धालुओं की आवासीय सुविधा को ध्यान में रखते हुए, जनवरी माह में 212 नए पेइंग गेस्ट हाउस संचालकों का पंजीकरण कर लाइसेंस जारी किया गया, जिससे ठहरने की समस्या न हो।
50 लाख से अधिक श्रद्धालु ले चुके हैं सहायता केंद्रों का लाभ
अब तक 50 लाख से अधिक श्रद्धालु और पर्यटक विभिन्न सहायता केंद्रों से जानकारी प्राप्त कर चुके हैं। इनमें कैण्ट रेलवे स्टेशन, बनारस रेलवे स्टेशन और दशाश्वमेध घाट पर सबसे अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं।
इसके अलावा, वाराणसी के आसपास स्थित प्रमुख धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों की जानकारी भी दी जा रही है। मीरजापुर के विंध्यवासिनी धाम, चंदौली और सोनभद्र के दर्शनीय स्थलों के साथ-साथ इको-टूरिज्म स्थलों को देखने के लिए भी श्रद्धालुओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
Highlights
पर्यटन विभाग की पहल से मिल रही सुविधाएं
पर्यटन विभाग की इस पहल से श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे आसानी से महाकुंभ के आध्यात्मिक अनुभव का आनंद ले सकें, इसके लिए पूरी व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित की जा रही है।