Varanasi News: वाराणसी में सर्राफा कारोबारी और उनके बेटे को गोली मारकर लूटपाट करने वाले गिरोह का एक प्रमुख सदस्य बुधवार को पुलिस के शिकंजे में आ गया। “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत हुई घेराबंदी में बदमाश और पुलिस के बीच चार राउंड फायरिंग हुई। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से एक बाइक, पिस्टल, और मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस अब उससे गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है।
रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी इलाके में बुधवार सुबह पुलिस की चेकिंग के दौरान आरोपी फंस गया। पुलिस (Varanasi News) को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। बाल-बाल बचने के बाद पुलिस ने उसका पीछा किया। हाईवे की ओर भागने की कोशिश करते हुए उसने फिर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। एक गोली आरोपी के पैर में लगने से वह गिर पड़ा।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंदौली निवासी मुकुल शर्मा के रूप में हुई है, जिस पर पहले से वाराणसी और चंदौली (Varanasi News) में कई केस दर्ज हैं। जांच में खुलासा हुआ कि मुकुल हाल ही में कमच्छा इलाके में सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी और उनके बेटे आर्यन पर हुए हमले और लूट में शामिल था।

मुठभेड़ के बाद मौके पर एडीसीपी काशी सरवणन टी और एसीपी भेलूपुर ईशान सोनी पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मुकुल ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात (Varanasi News) को अंजाम दिया था। मुख्या आरोपी जो पकड़ा गया है उससे पूछताछ करते हुए और अपने सोर्सेस के माध्यम से गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है।
Varanasi News: ये है घटना की पूरी जानकारी
वाराणसी के भेलूपुर के गुरुधाम कॉलोनी निवासी दीपक सोनी (46) शहर के एक बड़े सर्राफा कारोबारी के शोरूम पर थोक का काम करते हैं। बड़े शहरों में ज्वैलरी तैयार करवाते हैं और उसे वाराणसी में सप्लाई करते हैं। 18 दिसंबर को मुंबई गए थे और 21 दिसंबर को माल लेकर ट्रेन से बनारस लौटे थे। ऑर्डर पूरा होने के बाद वहां से ज्वेलरी लेकर भोर में 4 बजे ट्रेन से वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचे।
बैग में ज्वेलरी होने के चलते दीपक ने अपने बेटे आर्यन को स्टेशन बुला लिया। स्कूटी पर दोनों घर लौट रहे थे। तभी कमच्छा (Varanasi News) के पास कार सवार कुछ लोग उनका पीछा करने लगे, बेटे ने स्कूटी तेज की तो बदमाशों ने ओवरटेक करके रोक लिया और लूट की वारदात की।
Comments 1