Love Triangle: वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में होली की रात हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने मृतक की प्रेमिका और उसके वर्तमान प्रेमी को गिरफ्तार किया है। दोनों पर युवक को बहाने से बुलाकर गोली मारने का आरोप है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। इस मामले का खुलासा एडीसीपी काशी जोन टी. सरवणन ने किया।
हत्या के बाद मचा था हंगामा
यह घटना 14 मार्च 2025 की रात की है, जब औसानगंज इलाके में दिलजीत उर्फ रंगोली नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया था। मृतक के परिवारवालों ने इस हत्या के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस की तेज़ कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और अपराधियों की तलाश में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनके ठिकानों पर नजर रखनी शुरू कर दी।
पुलिस की गहन जांच के बाद बुधवार तड़के जैतपुरा पुलिस और एसओजी टीम ने राजकुमार पुत्र पप्पू लाल (निवासी पड़ाव मड़िया, थाना मुगलसराय, जनपद चंदौली) को जलालीपुरा क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली।
दूसरी आरोपी महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे जैतपुरा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से लकड़मंडी तिराहे की ओर जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी में महिला एसआई रागिनी शर्मा और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई।
Love Triangle: पहले से भी आपराधिक मामलों में शामिल थे आरोपी
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस हत्या के सिलसिले में उनके खिलाफ मु0अ0सं0-0059/2025 धारा 103 (1), 61(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस हत्याकांड में और कौन-कौन शामिल था और इसके पीछे असली वजह क्या थी।
पुलिस टीम को मिली सफलता
इस मामले में पुलिस की तेज कार्रवाई से अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली। इस ऑपरेशन में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस, एसओजी टीम और सर्विलांस टीम ने अहम भूमिका निभाई। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस अधिकारियों में एसआई जितेंद्र यादव, जफर मेहदी, सौरभ सिंह, मनीष कुमार सिंह, कपिल देव यादव, महिला एसआई रागिनी शर्मा, महिला कांस्टेबल आशा सिंह और बिंदु वर्मा शामिल रहीं।
एसओजी टीम से प्रभारी एसआई मनीष मिश्रा, कांस्टेबल चंद्रभान यादव, मनीष बघेल, पवन तिवारी और आलोक मौर्य ने अपराधियों की धरपकड़ में योगदान दिया। सर्विलांस टीम में दिवाकर वत्स और प्रशांत तिवारी की भी अहम भूमिका रही।