लखनऊ। प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाले को गुजरात ATS ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ़्तारी उत्तर प्रदेश के बदायूं के आदर्श नगर से शनिवार को हुई है। अमन सक्सेना नाम के व्यक्ति ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को ईमेल के जरिए प्रधानमंत्री को जान से मारने कि धमकी दी थी। ATS से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि PMO को धमकी देने में गुजरात की एक लड़की और दिल्ली का एक लड़का भी शामिल है।
गुजरात ATS आरोपी को शनिवार देर रात पकड़कर सिविल लाइन्स थाने लायी थी। जहां उससे लगभग एक घंटे पूछताछ की गई। थाने पर मीडिया को जुटते देखकर ATS ने उसे बंदायूं SSP के घर पर शिफ्ट कर दिया। उससे आगे की पूछताछ यहीं की जा रही है।
एटीएस ने जिस अमन सक्सेना को पकड़ा है वह पहले भी लैपटॉप चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है। उस समय छात्र होने के नाते पुलिस ने लैपटॉप बरामद कर उसे छोड़ दिया था। इसके बाद भी उसकी गतिविधियां लगातार संदिग्ध रही हैं।