Married woman Sucide: भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज इलाके में स्थित शील नगर कॉलोनी रहने वाली अपूर्वा बाजपेई (23 वर्षीय) ने अपने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर घर के आंगन में जान दे दी। सूचना पर मौके पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची और शव को नीचे उतार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक़, मृतिका अपूर्वा की शादी पिछले वर्ष 19 फरवरी को हुई थी। चार दिन पहले उसका जन्मदिन मनाया गया था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
चौक थाना क्षेत्र के सूड़िया इलाके के रहने वाले कृष्ण मोहन बाजपेई अपने पूरे परिवार के साथ शील नगर [Married woman Sucide] में अपना मकान बनवा कर रहते हैं। कृष्ण मोहन के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा शिवम और छोटा विनायक है। शिवम काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर नौकरी करता है। बुधवार दोपहर में कृष्ण मोहन उनकी पत्नी और उनके बेटे कोई भी घर में नहीं थे। इस दौरान अपूर्वा घर के बरामदे में ही दुपट्टे के सहारे पंखे के कुंडी में फांसी लगाकर जान दे दी।
Married woman Sucide: परिजन को सूचना दे दी गई
मृतिका के पिता समेत मायके के अन्य लोगों को सूचना दे दी गई है। परिजन प्रयागराज से शहर के लिए निकल गए है। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी महमूरगंज विवेक पाठक ने बताया कि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतका के ससुराल वालों के बयान के बाद ही आगे के बारे में कुछ कहा जाएगा।