लखनऊ। बिजनौर में आए दिन बनी रहने वाली विद्युत समस्या को लेकर रविवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के सरोजनीनगर विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व और बिजनौर आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार सिन्हा की मौजूदगी में गहरु पावर हाउस के अवर अभियंता के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ओमप्रकाश शर्मा और डॉ. संजीव कुमार सिन्हा के अलावा महामंत्री उमेश जयसवाल, रमन गुप्ता, खलील अहमद व शेखर सहित बिजनौर के तमाम व्यापारी मौजूद रहे। बैठक में व्यापारियों ने आए दिन बिजनौर में जारी अघोषित बिजली कटौती को लेकर अवर अभियंता से शिकायत करने के साथ ही सुचारू रूप से विद्युत उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पल-पल में विद्युत की आवाजाही लगी रहती है। जिससे व्यापारियों की दुकानदारी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि आए दिन विद्युत समस्या बनी रहने से कई दुकानदारों के फ्रीज और फोटो कापी मशीन सहित तमाम अन्य विद्युत उपकरण नहीं चल पा रहे हैं। जिसके कारण ऐसे दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा होता जा रहा है। दुकानदारों की इन समस्याओं पर काफी देर तक चली चर्चा के बाद अवर अभियंता ने जल्द ही समस्या दूर कराने का आश्वासन दिया।
sudha jaiswal