संस्कृति मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 9 अगस्त से शुरू होने वाले ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान (Meri Mati Mera Desh) के हिस्से के रूप में देश के वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
15 अगस्त को आजाद हुए हमें 76 साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आज से ‘मेरी माटी-मेरा देश’ (Meri Mati Mera Desh) अभियान शुरू होगा। 30 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में देश की सभी पंचायतों और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम का समापन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगा। इस दौरान देशभर की पंचायतों की मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर ‘अमृत वाटिका’ बनेगी। अमृत वाटिका बनाने के लिए देशभर से 7500 कलशों में मिट्टी मंगाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक यह स्वतंत्रता, एकता और अखड़ता में योगदान देने वाले नायकों को समर्पित ‘आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक’ होगा। इसके अलावा गांवों में तालाबों के संरक्षण के मकसद से उनके किनारे देश व कर्तव्य के लिए जान देने वाले शहीदों के नाम पर स्मारक भी बनाए जाएंगे।
Meri Mati Mera Desh : मन के बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दी थी जानकारी
मेरा माटी मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) कार्यक्रम के बारे में पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में बताया था। उन्होंने लोगों को बताया था कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ भी निकाली जाएगी। देश के गांव-गांव से कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर ये यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। ये यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। 7500 कलशों में आई माटी और पौधों से मिलाकर नेशनल वॉर मेमोरियल के समीप ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा। ये ‘अमृत वाटिका’, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी बहुत ही भव्य प्रतीक बनेगी।
विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता व नागरिकों के अपने कर्तव्य पालन के पंच प्रण का आह्वान इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम में किया जाएगा। इसके अलावा अपने गांव, पंचायत और क्षेत्र और धरती को बचाने के लिए 75 स्वदेशी पौधे लगाए जाएंगे।
अभियान (Meri Mati Mera Desh) में देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों, सुरक्षा कर्मियों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और पुलिस कर्मियों के नाम से उकेरी गई एक विशेष पट्टिका देशभर के शहरों और गांवों में लगाई जाएगी। ये पट्टिकाएं जल निकायों, पंचायत कार्यालयों और स्कूलों के पास स्थापित की जाएंगी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी का एक कोट उद्धरण भी होगा। केंद्रीय संस्कृति सचिव गोविंद मोहन के अनुसार, मेरी माटी मेरा देश आजादी के 75 साल के दो साल के जश्न आजादी का अमृत महोत्सव का समापन करेगा।