वाराणसी | मौदागिन टाउन हॉल स्थित विजयनगरम हॉल में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे नगर निगम मिनी सदन की दूसरी बैठक आयोजित हुई। मिनी सदन की बैठक (Mini Sadan Baithak) की अध्यक्षता वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने की। इस बैठक (Mini Sadan Baithak) में सभी वार्डो के लिए प्रस्ताव मंगाए गए और इसके साथ ही सभी वार्डो के पाषर्दों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को मेयर अशोक तिवारी से समक्ष रखा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे महापौर अशोक तिवारी ने सभी समस्याओं पर विचार-विमर्श कर उनका समाधान निकाला। वहीं पाषर्दों की समस्याओं में सीवर की समस्या, पानी की समस्या मुख्य रूप से रही।

ये भी पढ़ें : मध्यमेश्वर मंडल की जनसभा में उत्साहित दिखे कार्यकर्ता, अपने वर्चुअली सम्बोधन से पीएम ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश

इसके साथ ही बैठक (Mini Sadan Baithak) में 15 प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए उसपर मुहर लगाया गया। शहर के विकास कार्यों के साथ ही सावन के देखते हुए कांवर यात्रा, सफाई व्यवस्था और लाइट व्यवस्था के अलावा पेयजल की आपूर्ति को लेकर भी चर्चा की गयी। वहीं इस मिनी सदन की बिठान में कुत्तों के अवैध कारोबार पर रोक लगाने, गृहकर में 10% की छूट सहित कई प्रस्तावों के लाये गये।

Mini Sadan Baithak : पुराने वार्डों के लिए 5 करोड़ व नए के लिए 10 करोड़ का भेजा गया प्रस्ताव
मेयर अशोक तिवारी ने मिनी सदन की बैठक (Mini Sadan Baithak) के बारे में बताया कि नगर के विकास के लिए सभी वार्डो से प्रस्ताव मंगाया गया था उसी के लिए यह मिनी सदन की बैठक बुलाई गयी थी और इसके साथ ही सभी पुराने वार्डो के लिए 5 करोड़ और नए वार्डो के लिए 10 करोड़ के प्रस्ताव भेजा गया है। यदि ये फण्ड हमें मिल जाता है तो आने वाले समय में वार्डों का विकास बहुत अच्छे से पाएगा।

सीवर की समस्या का निवारण किस प्रकार से शहर में किया जाएगा इस सवाल के जवाब में मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि नए जो गांव हैं वहां पहले से जो भी समस्याएं थी उनको मद्देनजर रखते हुए पीएम मोदी ने पहल करते हुए शिवपुर और रोहनिया वार्डों को नगर निगम में सम्मलित किया है जिसके चलते आने वाले समय में ये समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।

अधिकारियों और पाषर्दों द्वारा जो जनता को रिसपांस नहीं दिया जाता, उनकी सुनवाई यहां तक कि उनका फोन ना उठाना इसपर उन्होंने सभी अधिकारियों व पाषर्दों को हिदायत दी और कहा कि जनता का फोन ना उठाना घोर अनुशासनहीनता है। इसपर आज भी चर्चा हुई है और कल भी बैठक होगी।