Mirzapur News: यूपी में पड़ रही प्रचंड गर्मी अब आम नागरिकों समेत चुनावी कर्मचरियों पर कहर बनकर बरसने लगी है। भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार को चुनावी ड्यूटी में जा रहे काकी जवान व अन्य कर्मचारी बीमार हो गये। मतदान स्थल पर पहुंचते ही लोगों की हालत खराब हो गई। आनन-फानन में ईलाज के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया। जहां ईलाज के दौरान पांच होमगार्ड, CMO कार्यालय के एक लिपिक और एक सफाईकर्मी की मौत हो गई।
शुकवार को बीमार पड़े 21 सुरक्षाकर्मी समेत कुल 30 लोगों को ईलाज के लिए लाया गया। जिसमें सात की मौत हो गई। अचानक हुई ओईस मौतों से प्रशासनिक खेमे में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। अन्य बीमार लोगों का भी ईलाज कराया गया।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से यूपी के कई जिलों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। शुक्रवार को पालीटेक्निक से रवाना हो रही पोलिंग पार्टियां भी गर्मी के कारण परेशान रहीं। पसीने से तरबतर लोग रवाना हुए। इस दौरान कई लोग गर्मी के चलते बीमार हुए, जिनको ईलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
सुबह से बीमार लोग अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए थे। दोपहर होते-होते पोलिंग पार्टिंयां मतदान स्थल पर पहुंचने लगीं तो बीमार होने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी। अस्पताल पहुंचने पर होमगार्ड रामजियावन, सत्य प्रकाश, त्रिभुवन, रामकरन, बच्चाराम, लिपिक शिवपुजन श्रीवास्तव, सफाईकर्मी रवि प्रकाश की मौत हो गई।
Mirzapur News: अखिलेश यादव ने मामले का लिया संज्ञान
इस दर्दनाक घटना को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने संज्ञान लिया है। इस मामले को लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा है कि मिर्ज़ापुर में पोलिंग पार्टियों के 7 कर्मियों की मौत की ख़बर बेहद दुखद है। सरकार अपना मौन तोड़े और बदइंतज़ामी की वजह से जिनके परिवार उजड़ गये हैं, उनको भावनात्मक राहत देने के लिए आगे आए।
सरकार 5 होमगार्ड, सीएमओ कार्यालय के 1 लिपिक और 1 सफ़ाईकर्मी के परिवार के लिए तुरंत 5-5 करोड़ का मुआवज़ा घोषित करे और जो अन्य कर्मी गर्मी के कारण बीमार पड़ गये हैं उन सभी लोगों को अच्छे-से-अच्छा उपचार उपलब्ध कराए। इस सरकार में कर्मचारियों के जीवन का कोई मोल नहीं है।
न उनको सही समय पर पर कमीशन के रिक्मंडेशन के हिसाब से वेतन मिल पा रहा है, न पुरानी पेंशन का लाभ। कर्मचारियों को अनावश्यक कामों में उलझाकर भी उन्हें तनावग्रस्त जीवन जीने के लिए मजबूर किया जा रहा है और सरकार के भ्रष्टाचार का ठीकरा भी उन्हीं कर्मियों और अधिकारियों के सर मढ़ा जा रहा है।