संजय दूबे
मिर्जापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव निवासी घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। हत्या का आरोप लगाते हुए स्वजन संग ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 135 पर सोमवार को सुबह रोड जाम कर दिया। लोगों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, लहंगपुर गांव के पूर्व ग्राम प्रधान के छोटे भाई धर्मेंद्र (28 वर्षीय) गैपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र के कामापुर से रविवार शाम मोबाइल पर बात करते हुए वापस घर लौट रहा था। रानीबारी गांव के नहर के पास पहुंचने पर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। राहगीरों ने इसकी सूचना लालगंज पुलिस को दी।
सूचना के बाद पुलिस एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए ले गई। जहां चिकित्सक ने देखने के बाद मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परंतु हालत बिगड़ने देख मंडलीय अस्पताल से चिकित्सकों ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया था। प्रयागराज ले जाते समय नैनी के पास घायल युवक ने दम तोड़ दिया था। शव को घर पर रखकर स्वजनों ने ग्रामीणों के साथ युवक की हत्या का आरोप लगाया और गिरफ्तारी की मांग करते हुए जाम लगाने लगे। इस संबंध में लालगंज कोतवाल ज्ञानू प्रिया ने बताया कि परिजनों के आरोप पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।