वाराणसी। देशभर में गणतंत्र दिवस अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। ऐसे में वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव गुरुवार को कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। जिसमें वे सुबह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय गुरुधाम में उपस्थित हुए, जहां पर उत्तर प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा ने ध्वजारोहण किया।

इसके बाद विधायक यहां से बृज इन्क्लेव स्थित एक स्कूल में ध्वजारोहण किया और साथ ही प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित भी किया। तत्पश्चात निराला नगर स्थित एक स्कूल में ध्वजारोहण किया। इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखे। स्कूल प्रबंधन ने विधायक का स्वागत ढोल नगाड़ों से किया।

उसके बाद सौरभ श्रीवास्तव ने शिवाला स्थित एक चिकित्सालय में ध्वजारोहण किया। जहां बच्चों में गर्म कपड़ों का वितरण भी किया। गुरुवार दोपहर में विधायक ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 108वें स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ओर से आयोजित पथसंचलन में भी भाग लिया।

व्यापार मंडल, रामनगर के ओर से आयोजित देशभक्ति गीत व नृत्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सम्मिलित हुए। जहां उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीते प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने भागवत संस्कृत महाविद्यालय अस्सी वाराणसी में आयोजित वार्षिक महोत्सव में उपस्थित होकर जगतगुरु रामाचार्य स्वामी ऋग्वेद आचार्य का आशीर्वाद प्राप्त किया।

अधिकारों के साथ हमें अपने कर्तव्यों का बोध हो
विभिन्न स्थानों पर अपने उद्बोधन में सौरभ श्रीवास्तव ने 74 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “संविधान ने जहां हमें कई अधिकार दिए हैं, वहीं इस महान देश के प्रति कर्तव्य भी बताएं हैं। आज के दिन हमें अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का स्मरण करना चाहिए। आवश्यक नहीं कि हम सीमा पर बलिदान होकर ही देशभक्ति दिखाएं, हम जहां भी हों, जो भी करें। ईमानदारी से करें। अपने मन में राष्ट्र प्रथम का भाव रखकर करें। हम इस तरह से भी अपने देश की सेवा कर सकते हैं।” विधायक ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश पुनः विश्वगुरु बनने की राह पर अग्रसर है। हम सबको उनके कन्धे से कन्धा मिलाकर देश की उन्नति में अपनी सहभागिता दर्ज करानी चाहिए।”