Mobile Blast: अक्सर सुनने में आता है कि किसी चार्जिंग में लगी मोबाइल या फिर बनात करते समय अचानक मोबाइल हीट हो जाता है। लेकिन वाराणसी में ऐसा पहली बार हुआ है, जब जेब में रखने से मोबाइल ब्लास्ट हो गया है। रामनगर से एक मोबाइल से जुड़ा मामला सामने आ रहा है। जहां जेब में मोबाइल रखने से एक युवक का मोबाइल ब्लास्ट कर गया। जिसके बाद उनके एक हाथ की उंगलियां बुरी तरह जख्मी हो गईं।

रामनगर के गोलाघाट क्षेत्र के रहने वाले राहुल गुप्ता के साथ शुक्रवार को एक बुरी घटना घट गई। जब उनकी जेब में रखा मोबाइल फट [Mobile Blast] गया। जिसमें उनके हाथ की अंगुलियां बुरी तरह चोटिल हो गई। राहुल ने बताया कि उन्होंने विवो कम्पनी का मोबाइल पैंट की जेब में रखा था। वह किसी के साथ बात कर रहे थे कि अचानक तेज आवाज के साथ मोबाइल फट गया। हाथ पैंट की जेब में रहने के कारण अंगुलियां बुरी तरह जख्मी हो गई।
Mobile Blast: घटना को लेकर हर शख्स रहा हैरान
गौरतलब है कि इन दिनों चार्जिंग के दौरान या बात करते समय मोबाइल में विस्फोट होने की खबरें तो आती रहती हैं। लेकिन जेब में रखे रखे मोबाइल के फटने की बाबत कम ही सुना जाता है। राहुल गुप्ता के साथ हुई यह घटना से हर शख्स हैरान है।