वाराणसी (Varanasi) के भेलुपुर स्थित समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी विचारधारा के प्रतीक मुलायम सिंह यादव का 86वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
नेताजी को किया याद
समारोह में शामिल समाजवादी नेताओं ने नेताजी को गरीबों, मजलूमों, अल्पसंख्यकों और युवाओं का मसीहा बताया। वक्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव भारतीय धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के जीवंत प्रतीक थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने जो योगदान दिया, वह हमेशा याद किया जाएगा।

Varanasi: सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिखाया उत्साह
जन्मदिन के इस भव्य आयोजन में सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता और नेतागण शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री बहादुर यादव ने की, जबकि संचालन महासचिव योगेंद्र यादव ने किया।
प्रमुख हस्तियां रहीं मौजूद
इस आयोजन में सत्य प्रकाश सोनकर, मनोज राय धूपचंडी, डॉ. सूबेदार सिंह, महेंद्र यादव, प्रदेश सचिव राजू यादव, महिला सभा की अध्यक्ष बिना सिंह, आरती यादव, रितेश केसरी, राहुल गुप्ता, अब्दुल कलाम, अनिल पटेल, पूजा यादव, ज्ञानेंद्र मिश्रा, भैया लाल यादव, अनिल साहू, राजवीर सिंह, अजहर अली और धीरज यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन
समारोह के अंत में रामजी यादव ने सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नेताजी के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।