Murder in Love Affair (वाराणसी): प्रेमी-प्रेमिका का प्यार परवान न चढ़ने पर अक्सर आपने दोनों की जान देने की खबर पढ़ी या सुनी होगी, लेकिन प्यार में प्रेमी ने प्रेमिका की जान ले ली हो, ये खबर आपने कम ही सुनी होगी। वाराणसी के दानगंज क्षेत्र से ऐसी ही खबर आ रही है। जहां प्रेमी ने पहले प्रेमिका का गला कसकर मारा और फिर उसके शव को कुएं में फेंक दिया। इतना ही नहीं, युवक ने इस दौरान परिजनों को फोन भी किया और घटना से अवगत कराते हुए बोला कि मैं मरने जा रहा हूं।
चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज में प्रेमी ने प्रेमिका की गला कसकर हत्या (Murder in Love Affair) के बाद उसके शव को कुएं में फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद प्रेमी ने प्रेमिका के परिजनों को फ़ोन कर घटना से अवगत कराया। जिसके बाद युवती के परिजनों के होश उड़ गए। युवक द्वारा बताए गए जगह पर परिजन पहुंचे, तो कुएं के भीतर युवती का शव मिला। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
प्रेमी का इस घटना (Murder in Love Affair) के बाद से कुछ पता नहीं लग पाया। परिजनों ने आशंका जताई कि वह कहीं भाग गया होगा। उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची चोलापुर थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने हत्या समेतकई आरोपों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
Murder in Love Affair: दोपहर में बाजार जाने के लिए घर से निकली थी युवती
जानकारी के मुताबिक, चोलापुर थाना क्षेत्र के शिवरामपुर गांव के रहने वाले जान मोहम्मद की छोटी बेटी सलवरी (18 वर्ष) का जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के बिजुरगा निवासी मुबारक से उसका अफेयर (Murder in Love Affair) चल रहा था। मुबारक सलवरी की बड़ी बहन जमीला का देवर है। सलवरी से मिलने के लिए ही रविवार को मुबारक शिवरामपुर पहुंचा था।
परिजनों के अनुसार, सलवरी रविवार दोपहर बाजार जाने की बात कहते हुए घर से निकली थी। इसके बाद रात को परिजनों के मोबाइल पर मुबारक ने कॉल कर सलवरी की मौत (Murder in Love Affair) हो गई है। उसका शव कुएं है। बताया कि वह भी खुदकुशी करने जा रहा है। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। घबराए परिजन घर के पास स्थित कुएं पर पहुंचे तो सलवरी का शव दिखाई दिया। इसकी सूचना रात में ही पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सलवरी के शव को बाहर निकलवाया। परिजनों का आरोप है कि सलवरी के गले में दुपट्टा था। गला कसकर उसकी हत्या (Murder in Love Affair) की गई है। बताया जा रहा है कि मुबारक सलवरी से शादी करना चाहता था। सलवरी के परिजन इसके लिए किसी भी कीमत पर तैयार नहीं थे। चोलापुर थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश में दबिश दी जा रही है।