Nagar Nigam Encroachment: नगर निगम के ओर से वाराणसी के कई क्षेत्रों में सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें कई मार्गों से अतिक्रमण हटवाया गया और सडक पर कब्ज़ा करने वालों को चेतावनी दी गई। नगर निगम के भेलुपुर क्षेत्र के जोनल अधिकारी जितेंद्र आनंद के ओर से कई अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना भी लगाया गया। इसके अलावा कई दुकानों पर से छापेमारी करके कई किलो प्लास्टिक के थैले भी जब्त किए गए।
नगर निगम जोनल अधिकारी के नेतृत्व में भेलूपुर जोन के मंडुआडीह चौराहे से सुंदरपुर तक सघन अतिक्रमण अभियान [Nagar Nigam Encroachment] चलाया गया। जिसमें अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया। साथ ही कुछ अत्याधिक अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों को जुर्माना भी किया गया ।

Nagar Nigam Encroachment: नगर निगम ने जुर्माना भी लगाया गया
रविंद्रपुरी, सुंदरपुर, नेवादा क्षेत्र में अवैध रूप से लगाए गये ठेला, गुमटी और अवैध वेंडरों को हटवाकर मार्ग खाली कराया गया। इसके बाद जोनल अधिकारी दशाश्वमेध जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में गोदौलिया चौराहे से दशाश्व मेघ घाट तक सघन अतिक्रमण अभियान चला कर सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से वेंडिंग कर रहे वेंडरों को हटवा कर मार्ग खाली कराया गया।
अभियान के दौरान नगर निगम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों से लगभग 20 किग्रा प्लास्टिक भी जब्त किया। अवैध रूप से प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर नगर निगम ने कुल 38,700 रुपए का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही नगर निगम ने हद से ज्यादा अतिक्रमण करने वालों पर कुल 900 रुपए का जुर्माना लगाया।