Nagar Nigam News: पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अब डिजिटल तरीके से कूड़ा उठाने की तैयारी हो रही है। सुनने में शायद थोड़ा अजीब लगे, लेकिन यह सही है। नगर निगम के ओर से अब क्यूआर कोड के माध्यम से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की शुरुआत की गई।
इस अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी व नगर आयुक्त शिपू गिरि ने किया। महापौर और नगर आयुक्त की अध्यक्षता में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। एनपी सिंह, समस्त क्षेत्रीय पार्षद व अधिकारी वेस्ट सोलूशन्स प्रा० लि० के प्रोजेक्ट हेड अनुज भाटी व संस्था के अन्य कर्मचारी के उपस्थिति में क्यू आर कोड द्वारा कूड़ा उठान कार्यक्रम दुर्गाकुंड वार्ड नं. 25 के गुरुधाम कॉलोनी से शुरू किया गया।
Nagar Nigam: नगर आयुक्त ने दी जानकारी
नगर आयुक्त ने क्यू आर कोड के बारे में क्षेत्रीय निवासियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि गीले कूड़े व सूखे कूड़े का अलग रख रखाव व उठान होते ही कंज्यूमर के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर कूड़ा के उठान से संबंधित जानकारी मिल जाएगी तथा कूड़ा उठान के यूजर चार्ज कलेक्शन की जानकारी भी नगर निगम को मिल जाएगी।