Namami Gange: दीपावली के पूर्व बुधवार को नमामि गंगे अभियान के तहत काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने राजघाट पुल पर लोगों को गंगा में पूजन सामग्री और निर्माल्य फेंकने से रोकने का कार्य किया। उन्होंने पुल पर से सामग्री फेंकने की कोशिश कर रहे सैकड़ों राहगीरों से सामग्रियां एकत्रित कर कूड़ेदान तक पहुंचाईं।

Namami Gange: जल प्रदूषण को दूर करने के लिए पांच दिवसीय आयोजन
राजेश शुक्ला का कहना है कि दीपावली के पांच दिवसीय आयोजन के दौरान घरों से निकलने वाला निर्माल्य अक्सर गंगा और उसकी सहायक नदियों में विसर्जित कर दिया जाता है, जिससे जल प्रदूषण बढ़ता है और पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। राजेश शुक्ला (Namami Gange) ने सैकड़ों लोगों को गंगा में सामग्री न डालने के लिए प्रेरित किया, साथ ही यह संदेश भी दिया कि स्वच्छ नदियां स्वस्थ जीवन का आधार हैं।


Comments 1