Navratri 6th Day: शारदीय नवरात्र में नव दुर्गा के दर्शन-पूजन करने के क्रम में शुक्रवार को षष्ठी के दिन संकठा मंदिर के समीप स्थित कात्यायनी देवी का श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। भक्तों ने मां कात्यायनी को पीले फूल व पीली मिठाइयां अर्पित की। इसके साथ ही नारियल, चुनरी भी चढ़ायी गई। मां भगवती के दर्शन पूजन करने का सिलसिला भोर से ही शुरू हो गया था। मंगला आरती के बाद मां का पट खुला। इसके साथ ही मंदिर में दर्शन-पूजन प्रारंभ हो गया। मां भगवती का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर के बाहर तक लगी रही।

इस दौरान मंदिर के बाहर पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगायी गई थी। मंदिर के बाहर नारियल व चुनरी के साथ ही अड़हुल की माला की दुकानें [Navratri 6th Day] भी सजी थी। उधर, शुक्रवार होने के कारण मां संकठा देवी का भी श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। संकठा देवी का दर्शन करने के लिए भक्तों की अलग से लाइन लगी रही।
Navratri 6th Day: मां कुष्मांडा के मंदिर में लगी रही लाइन
भक्तों ने संकठा देवी को भी नारियल व मिठाई व अड़हुल की माला अर्पित कर अपने मंगल की कामना की। उधर, षष्ठी तिथि पर दुर्गाकुंड स्थित कूष्मांडा देवी मंदिर में भी लोगों की कतारें लगी रही। दर्शन का क्रम सुबह से लेकर रात्रि तक चलता रहा।