New Year Party : साल 2023 खत्म होने वाला है और नए साल 2024 की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में न्यू इयर को लोगों बहुत ही ज्यादा उत्साहित नजर आते हैं। जगह-जगह पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। लोग अपने-अपने ढंग से जश्न मनाकर नए साल {New Year Party} का स्वागत करते हैं। वहीं वाराणसी में जल पुलिस ने शुक्रवार को एक घोषणा की है।
बजड़े और क्रूज पर नहीं होगी New Year Party
शहर के तमाम होटल से लेकर बजड़े, क्रूज अथवा बड़ी नाव पर भी लोग नए साल का जश्न {New Year Party} मनाते हैं। लेकिन इस साल लोगों की सुरक्षा व सेफ्टी को देखते हुए जल पुलिस ने एक घोषणा की है। जल पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर बजड़े, क्रूज अथवा बड़ी नाव पर जश्न मनाने पर रोक लगा दी है। वहीं शाम पांच बजे के बाद गंगा पार नौका संचालन भी नहीं होगा।
बता दें कि इस दिन छोटी नौकाएं तो चलेंगी लेकिन उन्हें भी पूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिया गया है। जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव के अनुसार नाविकों को सुरक्षा उपायों के साथ नौका संचालन करने को कहा गया है।
वहीं जल पुलिस ने यह भी निर्देश {New Year Party} दिया है कि जिसके द्वारा प्रतिबंधों का उल्लंघन किया जायेगा उन सभी नाविकों की नौका जब्त करने के साथ ही उनका लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जल पुलिस के साथ NDRF और PAC की ओर से लोगों की सुरक्षा व भीड़ को देखते हुए उनकी ड्यूटी वहन लगाई गयी है।