News Click Row: डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ क्लिक के फंडिंग मामले में वेबसाइट के कार्यालय में इडी की छापेमारी व दिल्ली पुलिस द्वारा इनके संस्थापक व एक एचआर हेड की गिरफ़्तारी की आंच वाराणसी तक आ पहुंची है। वाराणसी में इस गिरफ़्तारी का विरोध रैली निकाल कर किया गया।
नागरिक समाज वाराणसी संगठन के नेतृत्व में लहुराबीर स्थित आजाद पार्क से मलदहिया के सरदार पटेल की मूर्ति तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया। प्रतिरोध मार्च निकाल रहे लोगों ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) व सरकार पर जबरदस्त हमला बोला। इस प्रतिरोध मार्च का समर्थन कांग्रेस ने भी किया। साथ ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजीव सिंह ने इस मार्च का नेतृत्व भी किया।

News Click: संजीव सिंह बोले – सरकार ने एजेंसियों का दुरूपयोग किया
इस बाबत संजीव सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने सरकारी एजेंसियों का पत्रकारों के प्रति दुरूपयोग किया है। जिसे लेकर वाराणसी के नागरिक समाज में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने सुप्रीमकोर्ट के आदेश ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ का भी उल्लंघन किया है। सरकार वह हर आवाज़ (News Click) दबाना चाहती है, जो उसकी गलत नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाती है। सीताराम येचुरी, संजय सिंह पर भी कार्रवाई, ये सभी ‘इंडिया’ गठबंधन को तोड़ने की साजिश के तहत सरकार काम कर रही है।
संजीव सिंह ने आगे कहा कि चीन ने जब हमारे 18 सैनिकों की हत्या की थी, तब हमारे प्रधानमंत्री ने चुप्पी साधी थी। तब उन्होंने कहा था कि न कोई आया है न कोई गया है। पीएम केयर्स के नाम पर कई चीनी एप्स से पैसे आए, तो केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री राजीव चंद्रशेखर उसका स्वागत करते हैं। चीन के साथ व्यापारिक घाटों और भारतीय सैनिकों की चीन के सैनिकों की हत्या पर प्रधानमंत्री चुप रहते हैं।
वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि जिन पत्रकारों (News Click) ने पीएम की गलत नीतियों पर सवाल उठाए, सरकार ने उनपर कार्रवाई कराई। सरकार हर उस आवाज़ को दबाना चाहती है, जो उसकी गलत नीतियों के खिलाफ उठती है।