Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक सामने आई। होली से पहले हुए इस दौरे के दौरान सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन किए, साथ ही विकास परियोजनाओं का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उनके निर्धारित रूट पर एक छुट्टा सांड के आने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी नगर निगम ने कार्रवाई की है और लापरवाह कर्मचारियों पर सख्त कदम उठाए हैं।
Varanasi: नगर निगम ने की कार्रवाई, 16 कर्मचारी दंडित
वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान कबीरचौरा क्षेत्र में उनके रूट पर छुट्टा पशु के आ जाने की सूचना मिली थी। यह घटना सुरक्षा इंतजामों में बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। इस मामले में नगर निगम ने तत्काल कदम उठाते हुए पशु चिकित्सा एवं कल्याण विभाग को भी सतर्क किया था।
मामले की जांच के बाद वाराणसी नगर निगम ने 14 आउटसोर्स कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया है, जबकि 2 नियमित कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो, इसके लिए सभी संबंधित विभागों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।
छुट्टा पशुओं को लेकर प्रशासन सतर्क
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क था, लेकिन छुट्टा पशु के रूट पर आ जाने की घटना ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए।
Comments 1