वाराणसी। नगर निगम सामान्य निर्वाचन 2023 (Nikay Chunav 2023) के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद मंगवार को नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। पहले दिन मंगलवार को पार्षद और महापौर पद के लिए 486 नामांकन पत्र खरीदे गए। इसमें महापौर पद के लिए कुल चार नामांकन पत्र शामिल हैं। पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए गए।
जिसमें अनारक्षित, आरक्षित व अन्य के लिए नामांकन पत्र की बिक्री हुई। आदमपुर जोन में कुल 43, भेलुपूर जोन में कुल 121, दशाश्वमेध में कुल 106, कोतवाली में कुल 16 और वरुणापार जोन में कुल 196 नामांकन पत्रों की खरीद हुई। उम्मीदवारों की ओर से कुल नामांकन पत्रों में 198 अनारक्षित फार्म और 284 आरक्षित व अन्य फार्मों की खरीद की गई। जबकि महापौर पद पर पहले दिन कुल चार नामांकन पत्रों की खरीद हुई। जिनमें अनारक्षित पद के लिए शमशेर खां, पंकज और संजीव ने नामांकन पत्रों की खरीद की। वहीं आरक्षित व अन्य में सुनील सिंह ने नामांकन पत्र खरीदा।
एक अध्यक्ष और पांच ने सदस्य के लिए खरीदा पर्चा
नगर पंचायत गंगापुर में महिला सीट होने की वजह से इस बार चुनाव का कुछ अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। पहले दिन नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर एक और सदस्य के लिए पांच उम्मीदवारों ने पर्चा खरीदा। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए गीता यादव और सदस्य के लिए अरुण केशरी, पूजा देवी, प्रेमा देवी, रन्नो देवी और बृजेश मौर्या ने पर्चा खरीदा।