वाराणसी। वाराणसी में निकाय चुनाव (Nikay Chunav) की वोटिंग गुरुवार शाम समाप्त हुई। वाराणसी नगर निगम में 40.42 % वहीं, नगर पंचायत गंगापुर में 78.54% के साथ वोटिंग संपन्न हुई। जनपद में मेयर व पार्षद पदों के लिए कुल वोटिंग 40.58% रही। छिटपुट समस्याओं के बीच वाराणसी में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।
वहीँ चुनाव संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियां evmलेकर पहड़िया स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करने के लिए रवाना हो गईं। यूपी में निकाय चुनाव का दूसरा चरण 11 मई को गोह। वहीँ नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे।
वाराणसी नगर निगम में शाम 5 बजे तक 38.73% मतदान हुए, जबकि नगर पंचायत गंगापुर में 76.06 फीसदी वोट पड़े।
दोपहर 03 बजे तक मतदान का प्रतिशत 32.06 % रहा। वहीं नगर पंचायत गंगापुर में 65.07% मतदान हुआ। 3 बजे तक महापौर के 14 और पार्षद के 25 ईवीएम बदले गए। मेयर और पार्षद पदों के लिए बूथों पर कुल 2650 ईवीएम का उपयोग हो रहा है। वोटिंग कम होने का एक कारण मौसम में तल्खी और वोटिंग लिस्ट में नाम में गड़बड़ी बताया जा रहा है। अभी तक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा रहा है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस के साथ ही भारी फ़ोर्स की तैनाती की गई है।
वाराणसी नगर निगम में दोपहर 1 बजे तक 24.05% मतदान, नगर पंचायत गंगापुर में 49.17 फीसदी वोट पड़े। यहां सुबह 11 बजे तक नगर निगम में 13.49% मतदान, वहीं नगर पंचायत गंगापुर में 36.11 फीसदी पड़े वोट पड़े हैं। सुबह 9 बजे 5.28% वोटिंग हुई है। वाराणसी नगर निगम में मेयर पद के लिए 11 और पार्षद पद के लिए 637 प्रत्याशी मैदान में हैं। वाराणसी में 16 लाख से अधिक मतदाता मतदाता वाराणसी शहर का भाग्य लिखेंगे।

वाराणसी के गंगापुर नगर पंचायत समेत चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर के 236 नगर पंचायत व पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। चारों जिलों में सभासद पद के लिए 2942 प्रत्याशियों के भाग्य का मतदाता आज फैसला लेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है, जो कि शाम 6 बजे तक चलता रहेगा।

वाराणसी में वोटिंग के दिन सुबह मौसम का रुख बदल गया। यहां तेज बारिश के साथ ही मौसम में नमी आ गई। सुबह बदले मौसम के रूख ने सभी को इस सोच में डाल दिया कि आज कैसे वोटिंग होगी, लेकी वोटिंग शुरू होने के साथ ही बारिश थम गई और धूप भी निकल आई है।

नगर निगम में महापौर के 11 प्रत्याशी और 100 वार्डों में पार्षद पद के 637 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। ऐसे में देखना यह होगा कि निकाय चुनाव में इस बार 1607905 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर किस प्रत्याशी को शहर का मेयर और अपना पार्षद चुनेंगे। वहीं अगर बात करें गंगापुर नगर पंचायत की तो वहां कुल 6728 वोटर्स हैं जो अपना बहुमूल्य वोट देकर अपने चेयरमैन और सभासद को चुनेंगे।

आपको बता दें कि नगर निगम का दायरा भी बढ़ गया है। पहले 90 वार्ड थे, जो अब सौ हो गए हैं। वार्ड बढ़े, मतदाता भी बढ़े। यें नए वार्ड और नगर निगम में बढ़े मतदाता प्रत्याशियों के जीत-हार में अहम भूमिका निभाएंगे।

आज प्रथम चरण का चुनाव है और शाम 6 बजे तक वोटिंग होनी है और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी, 13 मई को नतीजे आएंगे।