- कार्यकर्ता सम्मेलन में चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्तियों को नि:शुल्क दिया जाएगा आवेदन पत्र
- निगम/पंचायत में व्यापत भ्रष्टाचार को जनता को बताएंगे
- अरविन्द केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को घर – घर पहुँचाने का कार्य करेंगे आप कार्यकर्ता
- निकाय चुनाव के संदर्भ में 20 से 30 नवंबर के बीच वाराणसी के सभी विधानसभाओं और गंगापुर में AAP करेगी कार्यकर्ता सम्मेलन: मुकेश सिंह
वाराणसी। नगर निकाय चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं। जैसे जैसे इसकी तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक चहलकदमी बढ़ती जा रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) निकाय चुनाव के मद्देनजर “गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ” अभियान के मद्देनजर कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है। यह सम्मलेन उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह के निर्दशानुसार प्रदेश के सभी नगर निगम/ नगर पंचायत /नगर पालिका के क्षेत्रों में होगा। उसी प्रकार वाराणसी में भी 20 नवम्बर से 30 नवम्बर के बीच निकाय चुनाव होने वाले क्षेत्रों में कुल 06 कार्यकर्ता सम्मेलन है। इसकी जानकारी शनिवार को आप (AAP) के प्रदेश प्रवक्ता/वाराणसी निकाय चुनाव प्रभारी मुकेश सिंह प्रेस-वार्ता के जरिए दी।
मुकेश सिंह ने कहा कि 20 नवम्बर को गंगापुर नगर पंचायत में, 22 नवम्बर को शिवपुर विधानसभा में, 26 नवम्बर को उत्तरी में, 27 नवम्बर को दक्षिणी में, 29 नवम्बर को रोहनियां विधानसभा में और 30 नवम्बर को कैंट विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जायेगा। इस सम्मेलन में चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को आवेदन पत्र भी दिया जायेगा, जो कि पूरी तरह निःशुल्क होगा। सम्मेलनों में उस क्षेत्र के पदाधिकारी,कार्यकर्ता और चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार हिस्सा लेंगें। सम्मेलन के माध्यम से पार्टी पदाधिकारी निगम/पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार को जनता को बताएंगे और निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देने की अपील करेंगे।
आप निकाय चुनाव के जिला प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी निकाय की सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान नए लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी, आवेदन फार्मो का वितरण किया जाएगा और संभावित प्रत्याशियों का क्षेत्रीय सर्वे कराकर नामों पर चर्चा की जाएगी।
जिलाध्यक्ष रमाशंकर पटेल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से आप द्वारा चलाए गए हर अभियान में जिस तरह जनता ने पूर्ण रूप से आप का समर्थन किया है उससे राज्य सरकार की नींद उड़ चुकी है। सम्मेलन में नगर निगम और नगर पंचायत में चरम सीमा पर व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर कर जनता को संबोधित किया जाएगा और इसके साथ ही साथ दिल्ली के केजरीवाल मॉडल को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
“गंदगी हटाओ,झाड़ू चलाओ”, पदयात्रा के दौरान पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नियमों के भ्रष्टाचार को जनता तक पहुंचाने का काम किया और प्रदेश की बदहाल शिक्षा व्यवस्था, जर्जर शिक्षा भवन, महिला असुरक्षा, प्रशासनिक लापरवाही, रिश्वतखोरी, नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही से अवगत कराया है। कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से विनोद जायसवाल, महानगर अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय, घनश्याम पाण्डेय की उपस्थिति रही।