पीडीडीयू नगर (चंदौली)। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) के सौजन्य से रविवार को नगर के एक होटल में बांझपन पर सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसका उदघाटन विधायक रमेश जायसवाल, विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी चंदौली डॉ० वाई० के० राय क्षेत्रीय संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा डॉ० अशोक राय, चंदौली चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ० के० एन० पाण्डेय, अपर चिकित्साधिकारी डॉ० आर० बी० शरण एवं समाज सेवी सतीश जिन्दल ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल कहा कि बांझपन को लेकर समाज की सोच में बदलाव जरूरी है। भारत की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर भारत में 10 से 15 प्रतिशत यानी करीब 2 करोड़ 30 लाख शादीशुदा जोड़े इन्फर्टिलिटी यानी बांझपन का शिकार हैं। बांझपन (Infertility) कई दंपतियों के जीवन की एक बड़ी समस्या है। जिसके कारण वह माता-पिता बनने की खुशी पाने में असमर्थ हैं। आज के समय में जब यह बांझपन की समस्या आम हो गई तो इसके बारे में बातचीत करना बहुत महत्वपूर्ण है। इस विषय पर बातचीत करने का मकसद इस समस्या से जूझ रहे लोगों को उनकी परेशानी के हल से अवगत कराना है।

सीएमओ डॉ० वाई० के राय ने नीमा की तारीफ करते हुए कहा कि जनपद में नीमा (NIMA) का योगदान प्रसंसनीय है। समय-समय पर नीमा द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए कार्य लोगों के लिए लाभकारी साबित हुए हैं।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ० ओ० पी० सिंह एवं डॉ० ए० के० सिंह ने किया। चिकित्सको में प्रमुख रूप से डॉ० भरत जायसवाल, डॉ० विकास सिंह, डॉ० आयुषी जायसवाल, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉ० ओ० पी० सिंह, डॉ० मनोज सिंह एवं डॉ० ए० के० सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत मे मॉर्फीअस आकृति इंटर नेशनल IVF) के मैनेजर अर्जुन श्रीवास्तव ने सबके प्रति आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद दिया।
