हिंदी सिनेमा के जगत से एक बेहद हैरान करने देने वाली एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने स्टूडियो में ही आत्महत्या (Nitin Desai Committed Suicide) कर ली। नितिन की आत्महत्या के खबर के बाद से इंडस्ट्री में तो मानों शोक की लहर दौड़ गयी है।

बताते चलें कि नितिन देसाई ने मुंबई से लगभग 80km दूर कर्जत इलाके में बनाये गये एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या (Nitin Desai Committed Suicide) की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नितिन पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से परेशान थे। वहीं कुछ दिनों पूर्व एक एडवर्टाइजिंग एजेंसी ने उनके ऊपर धोखाखड़ी का आरोप भी लगा दिया था। मिली जानकारी के अनुसार ये रकम करीब 51 लाख रुपए थी। हालांकि नितिन ने इन आरोपों को गलत ठहराया था लेकिन आज उनके इस कदम ने सभी को सोच में दाल दिया है।
Nitin Desai Committed Suicide : अपनी कलाकारी से इन फिल्मों में भरे रंग
नितिन ने अपने हुनर से कई बेहतरीन फिल्मों में रंग भरा है और इंडस्ट्री को न जानें कितने बेहतरीन फिल्मों से नवाजा है। इन फिल्मों में हम दिल दे चुके सनम, लगान, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो शामिल हैं। उन्होंने इन फिल्मों के सेट डिजाइन ऐसे किये थें जिसकी हर बार तारीफ की जाती है उतनी कम है।
वहीं अगर नितिन के करिअर की बात करें तो नितिन को चार नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। उन्हें बेस्ट आर्ट डायरेक्शन के लिए इन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। बताते चलें कि 2011 की फिल्म हेलो जय हिंद में नितिन देसाई ने एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी किया और हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने मराठी फिल्म भी डायरेक्ट की थीं।